हे जलजीवन !
तुम मस्त रहती हो अपनी दुनिया में ,
ना तुममें भेदभाव की भावना ,
तुम प्रेममयी हो !
तालाब , नदियांँ , सागर की तुम रानी हो !
अहं नहीं तुमको अपनी सुंदरता पर ,
रंग - बिरंगी दिखती हो !
तुम तो मेरे मन को भाती हो ,
जल से करती हो ! कितना प्रेम ,
यह हम सब ने देखा है,
अलग होते ही प्राण निछावर कर देती हो ,
हे मछली !
तुम ऐसे ही रानी नहीं कहलाती हो!
तुम ! एकनिष्ठ हो !
हमें सच्चा प्रेम करना सिखाती हो !
जग को देती हो सुंदर संदेश !
- चेतना प्रकाश 'चितेरी'
No comments:
Post a Comment