साहित्य चक्र

31 December 2022

नया साल का पहला विहान




नया साल का पहला विहान ,
हुआ पूरब में रवि उदीयमान ।

चिड़िया चहकी कलियाँ खिली ,
महके गुलाब सरसो पीली ।

शांत वातावरण लगे मनभावन ,
बैठना छोड़ बढाएं कदम से कदम ।

न किसी से रखें बैर,
ना ही है यहाँ कोई गैर।

सब यहाँ है जाना पहचाना ,
कोई नही पराया सब है अपना।

साल की शुरुआत करें खुशी खुशी
किसी के चेहरे मे न दिखे मायुसी ,

हरेक कोई एक दूजे का बनें सहारा,
एक है एक ही रहने का दो नारा।

न कोई यहाँ बड़ा न कोई छोटा,
सब बने अच्छा कोई न निकले खोटा  

दो चार की है यहाँ जिंदगी ,
तो फिर क्यों फैलाये आपस में गंदगी ?

हरेक इंसान का थाम कर हाथ,
नये साल की करें शुरूआत ।

चुन्नू कवि का यही है आह्वान ,
स्वागत है नया साल का पहला विहान।


                                          - चुन्नू साहा 


शीर्षक: नव वर्ष- 2023




नव वर्ष के आगमन पर
चलो नए लक्ष्य बनाए हम

 सरल,सहज  स्वाभाव से
सब को अपना बनाए हम
उंच नीच भेद मिटाकर
प्रेम की ज्योत जलाए हम 

नव वर्ष के आगमन पर
चलो नए लक्ष्य बनाए हम

शिक्षा का उजियारा कर हम
घर घर शिक्षा पहुंचाएं हम
बेटा बेटी दोनों को शिक्षित कर
समानता को अपनाएं हम

नव वर्ष के आगमन पर
चलो नए लक्ष्य बनाए हम

पर्यावरण की चिंता कर फिर
नए-नए पौधे फिर लगाए हम
विध्वंसक बीमारियों से फिर
 इस जग को भी बचाएं हम

नव वर्ष के आगमन पर
चलो नए लक्ष्य बनाए हम

स्वच्छता अभियान हिस्सा बनकर 
 सबको ये समझाएं हम 
देश हमारा भूमि अपनी
 फिर क्यों ना  स्वच्छता अपनाएं हम

नव वर्ष के आगमन पर
चलो नए लक्ष्य बनाए हम

योग प्राणायाम कर न केवल
खुद को स्वस्थ बनाए हम
योग प्राणायाम का शिविर लगा कर 
सबको स्वस्थ बनाएं हम

नव वर्ष के आगमन पर
चलो नए लक्ष्य बनाए हम

देश प्रेम का जज्बा हो 
हम सभी के मन में 
ऐसा कुछ कर जाए हम
माँ भारती के चरणों में
 आओ फिर से शीश झुकाएं हम

नव वर्ष के आगमन पर
चलो नए लक्ष्य बनाए हम


                                         डॉ.सारिका ठाकुर "जागृति"



कविताः नये साल में...






नये साल में जिंदगी के नये तरीक़े इजाद कीजिए।
दूसरों पर रखीं उम्मीदें समेट कर खुद पर उम्मीद कीजिए।


नये साल में जिंदगी के नये तरीक़े इजाद  कीजिए।
एक -एक ग्यारह जरूर होते है।
एक बनकर अपनी कीमत की पहचान कीजिए।

गलत -गलत... गलत का ।
जब शोर मचा हो।
मैं सही हूँ... इस बात पर हमेशा गौर कीजिए।

नये साल में जिंदगी के नये  तरीक़े इजाद कीजिए।
उम्मीदें जब टूटती हैं जिंदगी जब बिखरती हैं।
उन सभी उम्मीदों को फिर से जोड़ने का काम कीजिए।

नये साल में जिंदगी के नये  तरीक़े इजाद कीजिए।
आप...... जिंदा हो यह बात कबूल कीजिए।
अपने टूटे हुए टुकड़ों से सपनों का नया ढांचा तैयार कीजिए।

अकेले तुम ही लड़ोगे।
राह में साथ कुछ पल ही मिलेंगे।
जिंदगी की लड़ाई के लिए खुद को हिम्मत से तैयार कीजिए।
हर साल नये साल आते रहेगें 
तुम हर साल में नया शाहकार इजाद कीजिए।


                 - प्रीति शर्मा 'असीम'


कविताः नूतन वर्ष





नई नवेली सुबह का स्वागत करती हूंँ ,
ख़ुशियों का अंबार लेकर आओ!
इस वर्ष उम्मीद करती हूंँ ।

महा शक्तियांँ जब टकराईं ,
मन भयभीत हुआ ,
मानव ने मानव का संहार किया,

बीते वर्ष की शुरुआत से
रूस यूक्रेन का युद्ध जारी, 
इस वर्ष विराम हो , आशा करती हूंँ।

पढ़  -  लिखकर सामर्थ्यवान हुए
जग को क्या संदेश दिए ,
 प्रभुता के लिए रक्त पिपासु हुए,

संवेदनशील बन कर आना ,एक -  दूजे को अपनाना ,
संस्कार लेकर आना, सबको सीख देना,
गुणों से दुर्गुणों को दूर करना ,
तुमसे अपेक्षा करती हूंँ ।

खूबसूरत -  सी दुनिया में 
तुम्हारा स्वागत करती हूंँ।

द्वार पर खड़ी चेतना प्रकाश ,
हर्षोल्ल्लास के साथ नई नवेली  सुबह संग ,
नववर्ष तुम्हारा अभिनंदन करती हूंँ।


                              - चेतना प्रकाश 'चितेरी 


कविताः आस के सपने नया साल




बीत गया साल नया साल फिर आया
कुछ को हंसाया कुछ को रुलाया
किसी को मिली झूठी दिलासा
आस के दरिया में किसी ने गोता खाया

किसी की कश्ती मंझधार में डूबी
गोते खिलाकर किसी को किनारे लगाया
गुमनाम अंधेरों में गुम हो गया कोई
उम्मीद का दीपक किसी के मन में जगाया

महरूम हो गया कोई मां बाप से
लाश को किसी ने हाथ नहीं लगाया
कफ़न भी नसीब नहीं हुआ किसी को
किसी को कंधे पर उठाकर शमशान पहुंचाया

देखता रहा दूर से वह तमाशा
कितनी मुश्किल से बीती वह परीक्षा की घड़ी 
खौफ था चेहरे से झलक रहा सबके
राह में थी मुश्किलें मुंह बाए खड़ी

आओ नए साल में कुछ नया कर दिखाएं
कोई एक प्रण लें जिसको पूरा वर्ष निभाएं
हो सके तो नशे से रखें अपने आप को दूर
खुद भी समझें और दूसरों को भी समझाएं

दुआ करें कि नये साल में भारत खुशहाल हो
भारत का हर नागरिक खुश हो मालामाल हो
चारों दिशाओं में फैल जाए मेरे तिरंगे का असर
मेहनत की कमाई सब खाएं फ्री के लिए न जंजाल हो।


                               - रवींद्र कुमार शर्मा


कविताः आओ नया साल मनाए





नए साल में नया कुछ न कुछ कर दिखाए। 
आओ हम सब मिलकर नया साल मनाए ।
बिखरे सपनो के मोती से फिर माला बनाए ।
निराशा को भगाए ,आओ कुछ कर दिखाए।

हर मायूस चेहरे पर मुस्कुराहट बिखराए 
आओ नया साल मनाए........
स्वयं के अंदर खोया आत्म विश्वास जगाए ।

आत्म निर्भर भारत की पहचान बनाए 
तकनीकी में आगे कदम बढाए ।

आओ नया साल मनाए .......
राग द्वेष ईर्षा सभी भूल , 
सृजन करे अच्छी बातो का 
आपस में समन्वय बिठाए ,
छूट गए जो संघी साथी 
सभी को साथ ले आए 
अभी भी मास्क पहने हम सभी 
सामाजिक दूरी अपनाए ।

वैक्सीन सभी को लगवाए 
आओ नया साल मनाए ।

अंत करे नकारात्मक विचारों का 
नए सुविचार अपने अंदर लाए 
तैयार रहे हर किसी की मदद के लिए
हमें जरूरतमंद के लिए हाथ बढ़ाए 
आओ नया साल मनाए ।

नए साल में नया कुछ न कुछ कर दिखाए। 
आओ हम सब मिलकर नया साल मनाए। 
बिखरे सपनो के मोती से फिर माला बनाए।


                                                  - पवन कुमार शर्मा 


मुश्ताक़ शाह जी की 13 रचनाएँ






नींद अब नहीं आती ,
नींद अब नहीं आती ,
दिल में उतर गया कोई ,
चांद है मद्धम मद्धम ,
आज संवर गया कोई ,
दिल धड़कता है , शब ए ,
हिज्र का मुआमला  है ,
आया नहीं अब तलक ,
वादा , कर गया कोई ,
आंखों से पी पी कर ,
मैं , मदहोश हो गया यारों ,
पूरा जिस्म ही महकता  है ,
छु कर चला गया कोई ,
बहुत शौक़ था , हो जाये ,
उनसे मुहब्बत मुझको ,
रंज और ग़म का तमाशा ,
सरे आम कर गया कोई ,
मारते हैं पत्थर मुझको ,
लोग दीवाना कह करके ,
सारी दुनिया से बेगाना  सच ,
मुझको तो कर गया कोई ,
यह ज़िन्दगी आख़िर किसी ,
तरह तो गुजर ही जाएगी ,
वादों से अपने खुद ही दग़ा ,
यारब फिर कर गया कोई,
दरियाए इश्क़ की लहरों में ,
मुझको , फंसा कर " मुश्ताक़ "
देखिये किनारा अब मुझसे ,
किस अंदाज़ से कर गया कोई ,

*****


वो तुम न  थे  तो कौन  था,
दिल की गहराईयों में था जो उतर गया,
वो तुम न थे तो कौन  था,
मेरी सुबह और शाम भी, जिसके  नाम थी,
वो तुम न थे तो कौन  था,

मुझसे इंतज़ार का वादा करके चला  गया ,
वो तुम न थे तो कौन  था,
वजूद है आज भी ज़ख़्मी ज़ख्मी,क़ातिल,
वो तुम न थे तो कौन  था,

राह तकते जिसकी आंखें, मेरी पत्थर हो गईं,
वो तुम न थे तो कौन  था,
सारी दुनिया से जो बेगाना कर गया मुझको,
वो तुम न थे तो कौन  था,

आंखों में आज भी अक्स  फिरा करता है ,
वो तुम न थे तो कौन  था,
पेड़ों पे जिसने नाम मेरा लिखा था,साथ में,
वो तुम न थे तो कौन  था,

देखे थे हंसी ख्वाब,अक्सर जिसके बोलो न,
वो तुम न थे तो कौन  था,

*****


चल रहा था ज़िक्र बेवफ़ाई का

सखियों ने जो तेरी पूछा तो बताना पड़ा मुझे ।
कई थे खत तेरे पास मेरे दिखाना पड़ा मुझे ।

रहगुज़र पर दिल की उसका था आना जाना ।
न जाने क्यों फिर ज़मीन पर आना पड़ा मुझे ।

अफ़साने के किरदार वजूद जिनका नहीं रहा ।
मंज़र करके वो ही याद तन्हा रोना पड़ा मुझे ।

बेवफ़ाई का सितम हां कब तलक सहा जाता ।
शहर से उसके दूर बहुत दूर जाना पड़ा मुझे ।

बज़्म में रात चल रहा था ज़िक्र बेवफ़ाई का ।
नाम " मुश्ताक " तेरा फिर बताना पड़ा मुझे ।


*****


तस्वीर तेरी अब भी मेरी आंखों में फिरा करती है,

जागना क़िस्मत, नीन्द अांखों से दूर रहा  करती है,
तस्वीर तेरी अब भी मेरी आंखों में फिरा करती है,

कोई  तो मसीहा आए दिल का ईलाज कर  जाए,
दिल से आज कल मेरी अन बन ही  रहा करती है,

शै़ौक़ पीने का नहीं  था, तेरी  अांखों से पी गया,
अब हर वक़्त तबियत मेरी बीमार  रहा करती है,

  मुसलसल भी तुझे मैं अब देखा करूं तो क्या,
  तिश्नगी मेरीआंखों में फिर भी बनी  रहती  है,

तुझे भूल  जाउं ये मुमकिन ही नहीं है मुश्ताक,
याद करने की मुझे तुझको बीमारी  बनी रहती है,

*****


भारत माँ की शान की...
ईविस्तृत विशाल .
अखंड हिंदुस्तान .
हिंदुस्तान प्यारा .
हिंदुस्तान हमारा ।
प्रफुल्लित करती .
ललित लताएं जिसकी ।
वीर शहीदों और .
वीरांगना  मातायें जिनकी ।
प्रकृतिक संस्कृति की .
सुखद छटाएँ ।
साथ नाचें सब
मिलकर ,
धूम मचाएं,उसकी
लहर लहर लहराये ।
देखो तिरंगा प्यारा ।
सारी दुनिया से जुदा ,
जुदा है भारत प्यारा ।
नवजवान खाएं क़समें .
भारत माँ की शान की ।
मात - पिता दादा दादी ,
सुनाएँ गाथाएँ बलिदान की ।
बढ़े चलो बढ़े चलो ।
दुश्मन को मार गिराना है ।
छाती पर दुश्मन की ,
हमको तो चढ़ जाना है ।
भारत माँ की शान बढ़ाना है ।

*****


अरमानों को दिल में  दबाकर
नहीं रखता,मुश्ताक़....

सेहत याब होने के अभी मेरे
इमकान ज़िंदा हैं,
कानों में मेरे तुम्हारे सभी
अल्फ़ाज़  ज़िंदा हैं,
बे ज़मीरों के दिल मुहब्बतों से
यक़ीनन खाली होंगे,
रिश्ते ख़ून के हुए पानी, मेरा
मगर किरदार ज़िंदा है,
क़सम है , रूबरू  मेरे बेज़मीरी
लेकर नहीँ आना,
मर  जाऊंगा, मगर बच्चों के
लिए ताक़ीद ज़िंदा है,
बिछड़ता हु मै तुमसे फिर मिलने
का वादा  करके,
आंखे वीरान सही दिल में 
मागर तूफ़ान ज़िंदा है,
अरमानों को दिल में  दबाकर
नहीं रखता,मुश्ताक़,
मेरे लहू से तुम खेलो तुम्हारा
भाई अभी ज़िंदा है.....

*****


मसीहा कई आये बाद तेरे....

शिक़वा कैसा जो उसने
मुझसे वफ़ा न की,
फ़ूल था वो उसने काँटों से
निबाह न की,
तवज्जो तो सारी थी उसी
की ज़ानिब मेरी,
मेरी तऱफ लेकिन उसने
अपनी निगाह न की,
मसीहा कई आये बाद तेरे
तेरे चले जाने के,
लेकिन इन ज़ख्मों की मैं
ने कोई दवा न की,
अदाएं उनकी सवालों सी
बन गईं आख़िर,
पहले तो कभी उसने ऐसी
मुझसे हया न की,
मजबूरी को बेवफ़ाई का नाम
देकर चला गया,
सच मुश्ताक़ हमने तो उनसे
कोई जफ़ा न की,

*****

सय्याद तू बता दिल तेरा
भी खुश है कि नहीं है....

आँखों से वो पिलाते हैं,
और में भी पीता हूँ,
मदहोश हूँ मैं कमाल
उसका है कि नहीं है,
सावन का महीना होश
किसे भी यहां  होगा,
तू भी बता दिल बेक़रार
  तेरा भी है कि नहीं है,
शाम व सहर तेरे ही ख्वाबों
ख्यालों में बसर है,
तेरा सुकून भी भी बोल मेरे
इर्दगिर्द है कि नहीं है,
मुहब्बत पर सवाल  तेरा
बजा है, मान लेता हूँ,
क़समों का अपनी , वादों
का पास है कि नहीं है,
क़फ़स रखकर मुझसे हाल
मेरा  पूछे है मुश्ताक़,
सय्याद तू बता दिल तेरा
भी खुश है कि नहीं है,

*****


रूबरू जो पहुँचे उनके....

होली के हुजूम ने वाकई
बड़ा कमाल किया है,
सांवले सरकार को रंगों ने
लाल लाल किया है,
रूबरू जो पहुँचे उनके ,
लाजवाब ही हो गए,
आंखों ने उनकी हमसे बस
सवाल ही किया है,
सामने जो पहुँचे ,रहा न
दुनिया का कुछ ख्याल,
रब ने सावन में सोल्वें कैसा
ये कमाल किया है,
आगये  हम खुदा ने तुमको
माला माल किया है,
शमा ने परवानों को बड़ा
ही अब बेताब किया है,
दिल न लगाते तो यूँ दीवाना
वार नहीं फ़िरा करते,
देख  तेरे इश्क़ ने मुश्ताक़ मेरा
बुरा हाल किया है,

*****

चलता हूँ मुश्ताक़ आऊँगा
हाँ दोपहर को मैं...

है दिल बेक़रार के उनसे
हो जाए गुफ़्तगू,
कैसे मिलाऊं नज़र को
उनकी नज़र से मैं,
बिजली गिराने के लिए
वो निकले हैं आज,
ख़ुदको बचाऊं या के
अपने जिगर को मैं,
पता नहीं जिसका उसे
ही मैं ढूंढता फिरूँ,
समझ कुछ नहीं आता
जाऊँ किधर को मैं,
मैं भी हूँ जल्दी में तुम्हें भी
फुर्सत ज़रा नहीं,
चलता हूँ मुश्ताक़ आऊँगा
हाँ दोपहर को मैं,

*****


किसी उदास शाम को
हो जाऊंगा ग़ुरूब...

वादा तो कर गए मगर
निभाये कौन,
जलती है आग मगर इसे
बुझाए कौन,
अमीरे शहर की सब करते
हैं हिमायत,
मुफलिसी को  सडकों से
उठाए कौन,
नाज़ुक  होते हैं फुल इंकार,
करेगा कौन,
काँटों से दूर  इन मासूमों को
हटाये कौन,
किसी उदास शाम को हो
जाऊंगा ग़ुरूब,
मर कर कौन लौटा, मुश्ताक़
बताए कौन,

*****


नहीं सोचा था ऐसा आएगा

वबाल, है ये मुहब्बत
इसमें नादां न उलझ ,
न ढूंढ पाएगा सुकून
न कभी चैन पाएगा,
नही जानता था क्या ,
शै है ये मुहब्बत ,
हर वक्त ख्याल बस
माहजबी  तेरा आएगा,
एक बर्क़ सी दौड़ गई ,
जिस्म में उनको देखकर,
सोचा था आएगा शबाब ,
नहीं सोचा था ऐसा आएगा ,
हर चीज से बेखबर हूँ,
हर शे से बेनियाज़,
पता क्या था ज़िन्दगी में ,
दौर ऐसा भी आएगा ,
शमा ने सिवा परवानो को,
जलाने के किया क्या  है,
अन्जाम यही होगा “ मुश्ताक "
जो इस महफिल में जाएगा...

*****



बात हो जाय...

रात है चांदनी कुछ
बात हो जाय •
मुलाकात   दिल की
दिल से हो जाय ,
गुन्चा गुन्चा चमन का
अब महक जाए
सारे गुलशन में
आज धूम हो जाय ,
बात कहना है जो
कहो तुम भी ,
मेरा दिल मुरली की
तान हो जाय ,
अब ऐसे शर्माओ
तुम हमसे ए जानां ,
मेरे चेहरे पर पलकों
की छओं हो जाय,
रात बरसात की और
मौसम भी सुहाना है,
नशा बढ़ कर क्यों न,
मेरा सुरूर हो जाए ,
वो भी चुप हैं,
और मेरी भी जुबां
बन्द मुश्ताक ,
वल्लाह आंखों आँखों
से ही बात हो जाय...

*****


                           लेखक- डॉ . मुश्ताक़ शाह