साहित्य चक्र

25 December 2022

कविताः सुनो प्रिय



सुनो प्रिय
तुम हमारे सपनों से जलते नहीं
तुम डरते हो हमारे सपनों से
हमारे सपनों ने
घटा दिया है तुम्हारा आत्मविश्वास
और बढ़ा दिया है
तुम्हारा रक्तचाप
हमारी आँखों में बसे
फूल जैसे सपने
तुम्हारी छाती के
वज़नदार पत्थर हो गए हैं
तुम्हारी बेचैनी ने
तुम्हारी करवटों ने
तुम्हारी अनिद्रा ने
हमें बता दिया है
कि हमारे सपने
सुई की तरह घुस चुके हैं
तुम्हारी नींद के गुब्बारे में
हमें पता है
धर्म की आड़ में तुमने हमारे इर्द गिर्द
जो भी सलाखें लगायीं
वो न तो शत्रुता में लगायीं और न ही सुरक्षा में
अपितु आत्मरक्षा में लगायी हैं
क्यों कि
पिंजरे में कमज़ोर को ही नहीं
ताकतवर को भी रखना होता है
जैसे जैसे हमारे उड़ने के लिए
पिंजरे खुल रहे हैं
वैसे वैसे
उड़ने लगे हैं
तुम्हारे हाथों के तोते भी
मगर
तुम निश्चिंत रहो जेंटल मैन
हमें तुम्हारे हिस्से का कुछ भी नहीं चाहिए
हमें चाहिए
केवल आधी हवा
आधा आसमान
और आधी ज़मीन
इस आधी आबादी को
सिर्फ़ आधा चाहिए भद्र पुरुष

- संध्या सिंह



No comments:

Post a Comment