दुनियाँ भर के गम हैं इस ज़माने में
बहुत वक्त लगता है दिल को समझाने में
हो जाती है ऐसी गलती किसी से अनजाने में
आंख उठाकर नहीं चल सकता फिर ज़माने में
ज़िन्दगी एक बार ही मिलती है मुस्कुरा के जिओ
खुशियों के दो पल भी मिल जाएं वही तुम्हारे अपने हैं
बांटने की कोशिश करो दुख को दूसरे के दुआएं मिलेंगी
पूरे होंगे सभी जो बुने तुमने सपने हैं
किसी के चेहरे पर खुशी का कारण बनो
बेकार समय मत बर्बाद करो आपस में मत लड़ो
ज़रूरतमंद के काम आओ मन को शांति मिलेगी
प्यार बांटो नफरत के चक्कर में मत पड़ो
किस्मत वाले ही वह खुशनसीब होते हैं
मुकाबला करते हैं जो ज़िन्दगी के तूफानों का
खुशियां सब को नसीब नहीं होती है ज़िन्दगी में
कत्ल हो जाता है कई बार दिल के अरमानों का
- रवींद्र कुमार शर्मा
No comments:
Post a Comment