दो एकम दो,साबुन से
बार - बार हाथ धो ।
दो दूनी चार,कोरोना के
लक्षण सर्दी,खांसी सांस
में तकलीफ,तेज बुखार ।।
दो तिया छः , बाहर है
कोरोना , घर पर रहें ।
दो चौके आठ,सावधानी
से कोरोना को दे मात ।।
दो पंजे दस , मास्क के
आगे वायरस है बेबस ।
दो छक्के बारह , डटकर
कोरोना को हैं हराना ।।
दो सत्ते चौदह , प्राकृतिक
ऑक्सीजन के लिए लगाओं पौधा ।
दो अठे सोलह , हमारे प्राण
बचा रहें हैं कोरोना योद्धा ।।
दो नमे अठ्ठारह , वैक्सीन
लगाओं जीवन हैं प्यारा ।
दो दहाई बीस , संयम रखें
मिलेगी कोरोना से जीत ।।
गोपाल कौशल
No comments:
Post a Comment