साहित्य चक्र

29 May 2021

।। मुहब्बत ।।




माना कि' वक़्त ने, हमारे रास्ते; अलग कर दीए।
हमारे तकदीर ने, हमें क़दम क़दम पे धोखे दीए।
कहीं ख़्वाबों में, हम फिर कभी; टकरा ना जाए।

सच कहूं; मैं तेरी यादों सो भी किनारा करता हूं।
क्यों जो, तेरी आंखो में आंसू देखने से डरता हूं।
मैं दिल से, आज भी; तुझसे; मुहब्बत करता हूं।

बस इसी डर से डरकर, तेरे ख़त भी जला दिए।
पर, तेरे ख़तों की यादों में; मैंने दिए; जला दिए।
डरता था कहीं' दियों की लौ मद्धम हो ना जाए।

सो आजकल मैं' तेरी यादों में, लिखता रहता हूं।
क़लम के सहारे, रोज़ तारे; गिनना सीख रहा हूं।
आए दिन, अपनी मुहब्बत पे' गीत लिख रहा हूं।


                                       अमनदीप सिंह रखड़ा


No comments:

Post a Comment