चाहे धरती हो या आकाश
बिन माँ के ये भी रहे उदास ।
बच्चों की हों पूरी हर आस
रब से करें यही माँ अरदास ॥
रखती न कभी माँ अवकाश
खुशियों के लिए रखें उपवास ।
माँ का आंचल न जाने क्यों है
खुदा भी करता है तलाश ॥
माँ ने रखा सर पर जब - जब हाथ
मानों भगवान चल रहे हो मेरे साथ।
माँ हीं साया बनकर रहती आसपास
तभी तो हर परीक्षा में हुए हम पास ।।
✍️गोपाल कौशल
No comments:
Post a Comment