हर नारी को भाये मेरा हाथों में रचना
मैं हूँ सुहागन का इक मनभावन गहना
खुशबू जिसकी पियाजी को भायें
कोई कहे मेहंदी कोई कहे मुझको हिना
हरी हरी पाती मेरी,जब पौधों पर है पनपती
लगती बड़ी सुंदर,खूब इठलाती
जानती है अब उनको पौधे से है बिछड़ना
मिलकर मेरी पत्तियों को,घुटना और पिसना
पर फिर भी मैं खुश हूँ नया रूप पाकर
क्योंकि इसी रूप में सजूंगी किसी के हांथों पर
मेरे रंग से नाता पिया जी के प्रेम का सब कहते
जिंतनी मेरी रंगत ,पिया प्रेम उतना करते
तब ही तो हर नारी ,करती मनुहार मुझसे
कहती ओ प्यारी मेहंदी रंगना खूब लाल होके
तेरी ख़ुशी सखी मुझको भी भायें
जब गहरा रंग मेरा तेरी हथेलियों पे आये
नंदिनी लहेजा
No comments:
Post a Comment