साहित्य चक्र

12 June 2021

नई रोशनी



बंद खिड़कियों से जब
पड़े परदे को हटाकर
थोड़ी सी धूप
थोड़ी सी रोशनी
अंधेरे को चीर कर
अंदर मेरे कमरे में दाखिल होती है
मैं आने वाले पल में
नये सपनों
नयी मंजिलों
को पा लेने की
उम्मीद से फिर से
भर जाती हूँ
इक उमंग मुझे
भीतर तक छू जाती है
जिंदा हूँ मैं
और मेरे सपने भी
मेरे हौसले
नयी रोशनी पा जाते हैं
और मैं
फिर जी जाती हैं।

मंजू 'मन'

No comments:

Post a Comment