शब्द की शक्ति है अपार
जिसे चाहे डुबा दे मझधार
जिसे चाहे बना दे अवतार
शब्द की शक्ति है अपार
शब्द चाहे तो पानी में आग लगा दे
शब्द चाहे तो गगन से अमृत बरसा दे
शब्द से बड़ा कोई अस्र नहीं
इससे से बड़ा कोई शस्त्र नहीं
शब्द की शक्ति.............
शब्द ही केशव को द्रोपदी के निकट लाया
शब्द ही शिशुपाल को यमलोक पहुचाया
शब्द चाहे तो महाभारत करा दे
शब्द चाहे तो किसी को राज दिला दे
शब्द की शक्ति...........
शब्द चाहे तो तनबदन में आग लगा दे
शब्द चाहे तो मृतप्राय को जीना सिखा दे
देखो शब्द की शक्ति कैसी है निराली
कौवे औऱ कोयल में कितनी भेद कर डाली
शब्द की शक्ति.............
शब्द चाहे तो गैरों को अपना बना ले
शब्द चाहे तो अपनो को दूर करा दे
शब्द चाहे तो बना बनाया खेल बिगाड़ दे
शब्द चाहे तो बिगड़े सारे काज बना दे
शब्द की शक्ति.........
अतः सोच समझ कर शब्दों का करो चयन
किसी का दिल न दुखे ऐसा करो प्रवचन
क्योंकि शब्दों ने ही किसी का घर उजड़ा है
औऱ शब्दों ने ही किसी के सुने संसार को संवारा है
शब्द की शक्ति है अपार
जिसे चाहे डुबा दे मझधार
जिसे चाहे बना दे अवतार
शब्द की शक्ति है अपार
कुमकुम कुमारी "काव्याकृति"
No comments:
Post a Comment