साहित्य चक्र

11 February 2020

आवाज़ उठी है



आज फिर से एक बगावत की आग उठी है
दिल से   मेरे तुम्हे पाने की आवाज़ उठी है

बिन संगीत सा जीवन मेरा बीता जाये
न कोई ख़्वाब मेरी अंखियों ने दिखाये
आज कोई नए सुरों की साज सजी है
दिल से मेरे तुम्हे पाने की आवाज़ उठी है

देखो कितनी नदियाँ आज अपने घर आई
जिनको देख देख सागर की बाहें खिल आयी
नदियों में प्यार वाली लाज जगी है
दिल से मेरे तुम्हें पाने की आवाज़ उठी है।

आया मौसम है देखों मोहब्बत वाला
ज़माने को नफरत से प्यार में बदलने वाला
नफ़रत फ़ैलाने की सियासत में एक रिवाज़ बनी है।

दिल से मेरे तुम्हे पाने  की आवाज़ उठी है।
दिल से मेरे तुम्हे पाने की आवाज़ उठी है।

                                             शुभम पांडेय गगन


No comments:

Post a Comment