काश ! अगर मैं तेरे, इंसानियत के पीछे छिपेे,
हैवान को पहचान पाती।
तो शायद, मैं आज तेरी हैवानियत का शिकार न हो पाती।
काश ! अगर मैं तेरे दिल में छिपी हुई,
दरिंदगी को पहचान पाती।
तो शायद, मैं तुझ जैसे दरिंदे से ,
अपनी लाज को बचा पाती।
काश ! अगर मैं तेरे दिलों-दिमाग में चल रहे,
षड़्यंत्र को पहचान पाती।
तो शायद, मैं तेरे घिनोने षड़्यंत्र के खेल का मुहरा न बन पाती।
काश ! अगर मैं तेरे चेहरे के पीछे, छिपे नकाब को पहचान पाती।
तो शायद ,मैं अपने चेहरे के नकाब को बेनकाब न होने देती।
काश ! अगर मैं तेरी असलियत को पहचान पाती।
तो यूँ, अकेले में बैठकर आँखों से
अनगिनत आँसू न बहा रही होती।
काश ! अगर ,हे खुदा तुने,
देश की बहन - बेटियों की,
दर्द भरी रोने की, चिल्लाने की,
सिसकने की,आवाज सुनी होती।
तो शायद आज निर्भया,प्रियंका,
जैसी देश की बेटियाँ,
धरती माता को लिपटकर रोते हुए,
अपनी मृत्यु को न अपनाती।
दीपिका कटरे
No comments:
Post a Comment