ऐ मेरे वतन के लोगों, कह रही है भारत माता।
सब सँभालो जिम्मेदारी और निभाओ अपना नाता।।
लॉकडाउन का करके पालन, समय रहते ही संभल जाओ।
बचने को बीमारी से, अनुशासन में ढल जाओ।।
ए मेरे वतन के लोगों, तुम बचालो अपना भारत।
कोरोना को हरा दो, तुम जिता दो अपना भारत।।
कोरोना पैर पसारे, दिन-रात ही बढ़ता जाये।
सुरसा के मुख की भाँति, विकराल ही होता जाये।।
संकट की इस घड़ी में, ये बोल रहा है भारत।
कोरोना को हरा....
सरकार का कहना मानो, तुम घर में ही रुक जाओ।
चेहरे पर मास्क लगाओ, कोरोना से बच जाओ।।
जीवन सब अपना बचालो और बचालो अपना भारत।
कोरोना को हरा....
सोशल डिस्टेंसिंग रक्खो, साबुन से हाथों को धोओ।
तुलसी का काढ़ा पीकर, खुद को मजबूत बनाओ।।
जो तुम ऐसा कर लो तो जीतेगा अपना भारत।
कोरोना को हरा....
बुजुर्गों का ध्यान रक्खो, लक्ष्मण रेखा पार करो ना।
इम्यूनिटी अपनी बढ़ाओ, एप भी डाउनलोड कर लो ना।।
गरीबों का ध्यान राखो, काम से न किसी को निकालो।
करो नमन कर्मवीरों को, जो बचा रहे हैं हमको।
करो दृण संकल्प सभी ये, जिताएँगे अपना भारत।
कोरोना को हरा....
अंकित भारद्वाज
No comments:
Post a Comment