साहित्य चक्र

18 April 2020

आओ कुछ अच्छा करे.......



कुछ समय की दूरियाँ कर लो
बस मन की दूरियाँ नही करना,
 घर मे रहना, लक्ष्मण रेखा पार ना करना।

समझा दो सबको ,कोरोना का कहर 
डट के सामना करना है हर पहर।

लापरवाही नही ठीक ,जल्दी से सब जाओ सीख
मैसेज करो सकारात्मकता भरे 
गलत मैसेज को कर दो डिलीट
पुरानी एलबम से करो यादे ताजा, 
समय मिला है तो  जपो कृष्ण राधा।
संगीत को बनाओ साथी , 
फोन करो अगर किसी  की याद है आती ।

भूले बिसरे दोस्तो से बात करो, 
कुछ अपनी बताओ, कुछ उनकी सुनो।
समय मिला है घर मे साथ रहने का, 
हँसी के ठहाके लगाओ, कुछ किस्से पुराने सुनाओ।

जब घर से बाहर नही जाओगे, 
तो कोरोना का कहर है बाहर, ये भूल जाओगे।
घर के कुछ काम करो, कुछ आराम करो
मन की सफाई करो, योग को अपनाओ 
अपने दबे शौक को बाहर निकालो
नेट देखकर वो सपना पूरा कर डालो
संगीत सीखो, कलाकारी दिखाओ
कुछ नये पकवान बनाओ
बस स्वच्छता का रखो ख्याल,
बस नकारात्मकता को दो निकाल ।


                                       अंशु शर्मा


No comments:

Post a Comment