सावन में हर तरफ
हरियाली ही हरियाली है
तृप्त हो गई प्यासी धरा
अब सोना उगलने वाली है
चल पड़े हैं अब सब खेत की ओर
खेत में भर गया है पानी
सब लोगों ने मिल कर
अब धान की फसल है लगानी
कहीं बैलों की घंटियां बज रहीं
सुन कर बजने लगे हैं दिल के तार
कहीं खेत में ही पेड़ के नीचे बैठ कर
खाना खा रहा सारा परिवार
कहीं हो रही धान की रोपाई
कहीं मक्की की फसल लहलरहाई
काली घनघोर घटाएं बरसने को तैयार
बादलों ने भी अब ली है अंगड़ाई
पपीहे की पिपासा शांत हुई
जंगल में नाच रहा है मोर
कोयल भी कुह कुह गा रही
पवन भी मचाने लगी है शोर
रिमझिम बरस रहा अब सावन
घर आओगे तुम कब साजन
प्यासी आंखे देख रही राह
दर्श दिखा जाओ मन भावन
रवींद्र कुमार शर्मा
No comments:
Post a Comment