मैं रंग हूँ जिस रंग में ढालोगे ढल जाऊंगा
चेहरे पर सबके खुशियां मैं ले आऊंगा
लहु में दिखता हूँ तो लाल बन जाता हूँ
होली में खेलो तो गुलाल नज़र आता हूँ
नारी की बिंदिया में भी लाल नज़र आता हूँ
मांग उसकी मैं लाल रंग से सजाता हूँ।
गुलाब के फूल में देखो मैं
लाल पीला सफेद गुलाबी नज़र आता हूं
भारत की आन बान और शान तिरंगे में
सफेद हरा और केसरिया बन लहराता हूँ
पेड़ पौधों की पत्तियों में मैं हरा हूँ
उमंग और खुशियों से हमेशा भरा हूँ
मखमली दूब में मैं सबको भाता हूँ
सबकी आंखों को सुहाता हूँ
इंद्रधनुष में सात रंग बन जाता हूँ
जीवन में सबकी खुशियां लाता हूँ
किसी को मैं लाल अच्छा लगता हू
दूध में सफेद नज़र आता हूँ
प्रकृति की हर शय में
बस मैं ही नज़र आता हूँ
रवींद्र कुमार शर्मा
No comments:
Post a Comment