साहित्य चक्र

25 April 2021

अम्मा की याद आयी है




दिल में आज फिर घुटन सी है
पलकें भी कुछ नम सी है
सूरज भी बिछड़ता लग रहा है किरण से
हवा भी जोरों से गरमाई है
शायद अम्मा को मेरी याद आयी है ।
एक निवाला भी हाथों में भारी सा है
घर बहुत बहुत खाली सा है
कुछ अधूरा सा थाली में है
पानी भी कम सुराही में है
चूल्हे की आग भी शरमाई है
शायद अम्मा को मेरी याद आयी है।

...

पौधे हैं सूखे,अटरिया भी खाली
तुलसी में ना है कुमकुम की लाली
मुरझायें हैं फूल,सूखी है डाली
वर्षों की प्यास क्यारी के कटान से बाहर आई है
शायद अम्मा को मेरी याद आयी है।

                                            नेहा अपराजिता


No comments:

Post a Comment