बदल जाने की फितरत थी उसकी
रगों में बसा उसका हुनर बोलता था
गलत सही की परख कैसे समझता
खुद ही जब गलतियों से लिपटा हुआ था।
दिल में कुछ दिमाग में कुछ और बातें लेकर
बिना नजर मिलाए वो बातें किया करता था
हम आपका सब कुछ छिनते जाएं
मगर आप मुस्कुरा कर देते ही जाइएगा
आपके घाव नासूर ही न बनते जाएं
मगर अपना इलाज हमसे ही करवाइएगा
ना हाथ पकड़ेंगे ना साथ निभाने आयेंगे
मगर आप तड़पयिगा तो सिर्फ हमें ढुंढिंएगा
हम आप पर सितम ढाते ही जाएं
मगर आप हमसे ना दगा किजीएगा
ये दुनिया अगर दुनिया जैसी कसूरवार है
तो आप भी गुनहगार कहलाइएगा
मौत सामने हो तो मर जायिएगा
मगर आप इंसान नहीं खुदा ही बने रहिएगा ।।
रानी यादव
No comments:
Post a Comment