"कहानी" एक ऐसा शब्द है, जिसके अंदर कई किरदार और कई जज्बात भरे होते हैं जिसे लोग देखना सुनना पसंद करते हैं। आज हम अपने जीवन में कहीं ना कहीं किसी न किसी कहानी से प्रेरणा लेते हैं और अपने जीवन काल में उसी प्रेरणा से कार्य भी करते हैं। बड़ी ही रोचक और बड़ी दिलचस्प कहानियां हमारे दादा दादी हमें सुनाया करते थे!
इन कहानियों को सुनाने का उनका एक मात्र उद्देश्य होता था की उन कहानियों में छुपे संवाद एवम् परिस्थितियों से हम प्रेरित होकर अपने जीवन में आई विषमताओं एवं सभी परिस्थितियों का सामना सहजता से कर सके एवं कठिन समय पर कभी ना घबराए।
यू तो आज हर घर मैं ये किस्से कहानियों के लिए लगभग समय नहीं परंतु किताब एक ऐसा साधन है जिसमें हमे कई प्रेरणा दायक कहानियां मिल जाती है और आज भी इंटरनेट के युग में भी इनको पसंद करने वालो की कमी नहीं है । मेरे मत अनुसार जितने भी सफल व्यक्ति है उन्होंने इंटरनेट से भी ज्यादा समय किताब को दिया है ।
जहां पर हमे हर प्रकार की जानकारी हमे प्राप्त हो जाती है। इतनी भागदौड़ भरी जिंदगी में यदि हम अपनी बात किसी को कहते है तो वो नही सुनता परंतु बही बात यदि हम कहानी के रूप मैं उसके सामने प्रस्तुत करते हैं तो उसे हमारा भाव भी स्पष्ट होता है और हमारी बात भी समझ में आती है इसीलिए कहानी एक ऐसा विषय है यदि उसे रोचक ढंग से लिखा जाए पढ़ा जाए तो सुनने वाले को भी आनंद आता है और सुनाने वाले को कहानी आमतौर पर एक शब्द नहीं हमारे जीवन में एक अहम भूमिका का निर्वाह करती है बचपन में हम यही कहानियां सुनकर वह पढ़ कर बड़े हुए हैं। परंतु उन कहानियों में सुनी हुई बातें जब हम जीवन में अनुभव करते हैं तो कई समस्याओं के हल हमें यूं ही चुटकियों में मिल जाते हैं।
प्रतिभा दुबे
No comments:
Post a Comment