रक्षाबंधन का शाब्दिक- रक्षा करने वाला बंधन है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। यह पर्व प्रति वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को पड़ता है। यह हिंदु तथा जैन धर्म का प्रमुख त्यौहार है,आइए इसके महत्व को समझें।
रक्षाबंधन पर्व का महत्व-
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का एक महत्वपूर्ण आधार है। यह त्यौहार मुख्यता हिंदुओं में प्रचलित है, परंतु भारत में सभी धर्मों के व्यक्ति बहुत उत्साह के साथ इस पर्व को मनाते हैं।
यह त्यौहार वर्षों से चला आ रहा है, लेकिन आज भी यह त्यौहार बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सबसे पहले बहन अपने भाई के हाथों पर रक्षासूत्र बांधती है, और भाई अपनी बहन को जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है।
रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता। है इस वर्ष 22 अगस्त को यह पर्व मनाया जाएगा। कोरोनावायरस के डर से हम सभी त्योहारों को बेहतर ढंग से नहीं मना पा रहे हैं। श्रावण मास के प्रारम्भ होते ही त्यौहारों की शुरुआत हो चुकी है। आइए हम कुछ सावधानियों के साथ इस त्यौहार का आनंद लेते हैं।
कोरोना काल में सावधानियों के साथ कैसे मनाए रक्षाबंधन- हम कुछ निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझते हैं कि सावधानीपूर्वक कैसे मनाए रक्षाबंधन ?
1- रक्षाबंधन की बात करें तो सर्वप्रथम राखी से शुरुआत होगी कोशिश करें कि राखी घर पर ही बनाएं मौली धागे से या रेशम के धागे से यूट्यूब के माध्यम से हम बेहतर से बेहतर राखी बनाना सीख सकते हैं।
2- त्यौहारों की शुरुआत होने पर हमारे बहुत से ऐसे काम होते हैं जिनके लिए हमें बाजार जाना आवश्यक होता है कोशिश करें कम से कम बाजार जाएं और सावधानी के साथ निकले मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं।
3- त्यौहारों का नाम लेते ही सर्वप्रथम मिठाई की जरूरत होती है ऐसे समय में कोशिश करें कि घर पर ही मिठाई बनाए यूट्यूब या पत्रिका के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार की मिठाइयों को बनाना अच्छे तरीके से सीख सकते हैं।
4- एक दूसरे को राखी बांधते समय उचित दूरी का ध्यान रखें मुंह पर मास्क अवश्य लगा कर रखें।
5- भाई-बहन दूसरे को मिठाई खिलाने से पहले हाथों को अच्छे तरह से सैनिटाइज करें फिर मुंह मीठा कराये।
6- कोई भी त्यौहार होता है उसमें सबसे महत्वपूर्ण फोटो होता है ,हर व्यक्ति अपने अच्छे पल को अपने कैमरे के माध्यम से उसे यादगार बनाने के लिए कैद करना चाहता है ।
इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि फोटो लेते समय एक दूसरे से उचित दूरी रखें मास्क का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि पर्व की सुंदरता इसी में है, कि वातावरण अच्छा बना रहे, एवं सभी सुरक्षित रहे।
7- इस समय एक दूसरे से दूर रह रहे भाई बहनों के लिए बेहतर विकल्प है की बहने ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से अपने भाई को सही समय पर राखी भेजें, ताकि रक्षाबंधन के दिन वर्चुअल रूप से जुड़कर वह अपने भाई एवं परिवार के साथ एक बेहतर राखी के त्यौहार का आनंद उठा सकें।
8- इस समय के माहौल से सभी मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं, परंतु उनसे भी ज्यादा परेशान बच्चे हैं। बच्चों को हर त्यौहार का एक अच्छा एहसास दिलाने के लिए हमें स्वयं एक नई शुरुआत करनी होगी। हम घर पर ही त्यौहार का एक अच्छा माहौल बना सकते हैं जिसके लिए आप अच्छे से तैयार होइए, अपने बच्चे को अच्छे से तैयार कीजिए, अच्छा सा संगीत लगाइए, अच्छे-अच्छे पकवान बनाइए जिससे घर में सकारात्मकता फैलेगी और खुशहाली के साथ एक अच्छे पर्व की शुरुआत होगी।
घर पर रहिए सुरक्षित रहिए और प्रत्येक त्यौहार का आनंद बेहतर ढंग से लीजिए।
डॉ. माधवी मिश्रा "शुचि"
No comments:
Post a Comment