रक्षा बंधन हर वर्ष आता है
मन में उत्साह प्यार और उमंग लाता है
कितने भी दूर हो भाई बहन
दिल से उनको पास बुलाता है
ऐसे भी हैं इस जग में कई भाई
सुनी रहती है हर वर्ष जिन की कलाई
बहुत हैं बहने हमने ऐसी देखी
जो आज तक राखी नहीं बांध पाई
इस रिश्ते में प्यार ही प्यार है भरा
चंद धागों का नहीं है यह बन्धन
किस्मत वालों के होते हैं भाई बहिन
खुशबू इसकी ऐसी जैसे महके चंदन
भगवान ने बनाये होते हैं रिश्ते
हम तो केवल उन्हें निभाते हैं
कहीं ज़िन्दगी गुज़र जाती है निभाने में
कहीं यह बीच रास्ते में टूट जाते हैं
एक दूसरे के विश्वास और
प्यार का प्रतीक हैं राखी
जरूरत पड़ने पर यह रिश्ता
बन जाता है एक दूसरे की बैशाखी
मिल जुल कर सब मनाते रहें रक्षा बंधन
अटूट रहे यह बन्धन कभी न छूटे
झोलियाँ भर जाएं भाई बहिनों की खुशियों से
भाई बहिन के रिश्तों की यह डोर कभी न टूटे
रवींद्र कुमार शर्मा
No comments:
Post a Comment