रुख पे रख के हाथ चेहरा छुपाते क्यूँ हो ,
सोये हुए दिल-ए-जज़्बात जगाते क्यूँ हो।
जानता हूँ की आप हैं बेहद हंसीं मगर ,
जुल्फ अपनी हवा में यूं लहराते क्यूँ हो।
दबा के दुपट्टा मुँह मे अपने दानिस्ता ,
तब्बसुम अपना हमसे छुपाते क्यूँ हो।
वायदा गर निभा नहीं सकते जब तो,.
झूठे कस्मे-वादे आप कराते क्यूँ हो।
दिल में नहीं है जब कोई बात आपके ,
कभी हंसाते तो कभी रुलाते क्यूँ हो।
गर नहीं ताल्लुक कोई दरम्यां हमारे ,
छुप-छुप के दरीचे से बुलाते क्यूँ हो।
जानते हैं दिल में बस गए आरज़ू बनके,
नहीं तो चुपके-चुपके हाथ हिलाते क्यूँ हो।
ख्वाहिश है जब आपको महलों में रहने की ,
निराश मेरे दिले-वीरां में घर बनाते क्यूँ हो।
विनोद निराश
No comments:
Post a Comment