साहित्य चक्र

27 January 2020

आँधियों का दौर




आँधियों का दौर है
दिया जलाने की
जहमत कौन उठाये
सब तो सौदागर
बने बैठे हैं यहाँ
इनका मोहब्बत से
परिचय कौन कराये
हर शख्स को अपना
चेहरा प्यारा लगता है
इनको इनके भीतर की
बदसूरती का आईना
कैसे और कौन दिखाये
हर इंसान दिल में नफरत
का बाजार सजाये बैठा है
अब हँसकर गले कौन लगाये
दूसरों की दीवार में कान
लगाये बैठे है सब अब
इनके खुद के घर का स्यापा
कैसे और कौन छुपाये
सबके लफ्जों ने तेजाब पिया है
अब रामायण गीता इन्हे
कैसे और कौन सुनाये

                                आरती त्रिपाठी


No comments:

Post a Comment