साहित्य चक्र

12 May 2020

ज्ञान अपना धर्म है

अम्बेडकर एक नाम नही ,एक विचार हैं ।
कुचले-दबे समाज का उबला ज्वार हैं ।

पढ़ लिया जिसने ,वही प्रकाश बन गया , 
भीम की सब पुस्तकें  , बिजली का तार है ।

लील जाता धर्म का पाखण्ड देश को,
भीम इन की राह की ऊंची दीवार है ।

छोड़कर हिन्दू धर्म , सन्देश यह दिया  ,
बुद्ध ही बहुजन तेरी ,मुक्ति का द्वार है ।

ज्ञान अपना धर्म है और जात है शोषित ।
तर्क के शस्त्र उठा , दुश्मन की हार है ।

बुद्ध की वो राह और बाईस प्रतिज्ञा ,
ज्ञान का ,सम्मान का ,जीवन का सार है ।

हैं भीम के ऋणी और क़िस्त मन्दिर में ?
परवरिश, शिक्षा गलत , बुद्धि विकार है ।


                                     भीवा कबीर 


No comments:

Post a Comment