साहित्य चक्र

07 March 2020

मिलकर सभी होली का त्योंहार मनाओं




मंगलमय हो सदा खुशहाली रहे अपार ,
देखो देखो रंगो का त्योहार होली आया ।
रंगों का त्योहार आया, खुशियां लाया अपार ,
मिठाइयों की मिठास संग में लाया है त्योहार ।

होली का त्योंहार आया हर्ष अपार लाया ,
देखो देखो होली का त्योहार आया ।
मनभावन ऋतु बसंत को भी संग में लाया है,
हंसी ठिठोली का मौसम संग में लाया है।

मस्ती भरा फागुन के गीत लाया,
देखो देखो होली का त्योंहार आया
पिचकारी चलाओ, गुलाल उड़ाओ,
गीत गाओ सब के संग होली मनाओ।

हंसी खुशी से मनाओ रंगीन त्योहार,
सदा बना रहे भाईचारा हर्ष अपार ।
'दिव्या रावत' सब मिलकर रंग लगाए, 
हेत-प्रेम मिलजुलकर त्योंहार मनाएं ।।


                             श्रीमती दिव्या रावत गर्ग उण्डू 


No comments:

Post a Comment