भारतीय हिन्दू नववर्ष बधाई स्वीकार हो
खुशिया हर्ष उपार चहुंओर मंगलमय हो ।
नये वर्ष की नयी सुबह हो उमंग भरी
लिखें नयी कलम और नयी डायरी ।
नववर्ष हो शुभ सदा, सोये ख्वाब जगाने दो
चैत्र प्रतिपदा नवरात्रि से मां सुखमय वरदान दो।
जो बीते साल न हो पाया, उसे पूरा करलो ।
प्रेम प्यार से बांध जाएगी डोर प्रीत धरलो ।
नववर्ष नवरंग हर्ष खुशी के दीया जलने दो ।
संकल्प पुरे करके नव बगिया को खिला दो ।
दिल के अफसाने तो यूंही ना बनते राज
नैन मिला प्रीत के गीत गुनगुनाओं राज ।
करें दुआएं खुशहाली अमन-चैन हो पूरी धरा ।
नव संवत्सर का आगाज शुभ हो खुशियों भरा ।
दिव्या रावत! छायी रहे खुशिया बिगड़े ना काज
भारतीय हिन्दू नव संवत्सर का हो शुभ आगाज ।।
दिव्या रावत गर्ग उण्डू
No comments:
Post a Comment