साहित्य चक्र

08 March 2020

शीतल जल ही रहने दो

महिला सशक्तिकरण




शक्ति को न ललकारो
शीतल जल ही रहने दो ।
वात्सल्य अमृत की धारा
ममता कल कल बहने दो ।।

रूप अनेक है शक्ति के
तुम शक्ति न अपनी दिखलाना ।
मात सदा खाई उसने है
जॉन नारी को पहचाना।।

जननी को अपमानित कर
कभी न कोई जीत सका ।
भुजबल धनबल के बल पर
पा नहीं कोई प्रीत सका ।।

सोने की लंका जली सहज
दुर्दशा हुई दुर्योधन की ।
काल घेरते दिखा कंस को
सुन ललकार देवकी की।।

मर्यादा मान सदा प्यारा
त्याग,तपस्या की मूरत है।
जीत सको तो मन जीतो
हर रिश्ते में खूबसूरत है ।।


                                        रागिनी स्वर्णकार


No comments:

Post a Comment