साहित्य चक्र

27 March 2020

बंद करो खिलवाड़ प्रकृति से



नई बीमारी हुई इज़ात
रख दिया जिसका कोरोना नाम ।
पल भर में फैला पूरे विश्व में
मचा दिया है जिसने कोहराम।।

चीन में मिला जिसका पहला मरीज
आज हुआ इतना बड़ा अंजाम ।
मौत कर डाली हज़ारों में
लक्षण जिसके सर्दी,खांसी और ज़ुकाम।।

निकलो सब मास्क पहनकर बाहर
सावधानी बरतो अमीर या हो आम। 
इसकी बनी नहीं कोई दवा अभी तक
पूरी दुनिया कर रही त्राहिमाम।।

बंद करो खिलवाड़ प्रकृति से
नहीं तो होगा यही अंजाम।
कभी कोरोना,कभी फुलू बनकर
मचता रहेगा विश्व मे कोहराम।।

                                   शुभम पांडेय गगन


No comments:

Post a Comment