*सफल हुआ जनता कर्फ्यू*
कोरोना को भगाने में यादगार
बन गया 22 मार्च रविवार ।
इतिहास रच गया जनता कर्फ्यू
जंग लडने साथ खड़ा परिवार ।।
थम-सी गई हैं जिंदगी की रफ्तार
सूनी हुई गली , सडकें , बाजार ।
देश-विदेश,गांव-शहर में चहुंओर
कोरोना ने मचाया है हाहाकार ।।
पांच बजे सब लिए खडें थे
शंख,घंटी और हाथों में थाली ।
कोरोना गो , कोरोना गो बोल
एकसाथ खडें हो बजाई ताली ।।
हमने एक वक्त पर एक साथ
खड़े हो दिया उनको सम्मान ।
जो अपना सबकुछ भूलकर
हमारी रक्षार्थ संभालें हुए मैदान ।।
कोरोना को भगाने के लिए
देशवासियों ने एकता दिखाई ।
जाति धर्म से बड़ा देश धर्म हैं
यह बात जगत को बतलाई ।।
दिन भर हाथ को साफ करो
गले मिलने को माफ करो ।
बस दूर से ही साथ जोडें
मेलजोल को अभी हॉफ करो ।।
घर पर रहना करनाअपना काम
भीडभाड़ से बचना ही एतराम ।
थोडी सर्तकता , सावधानी ही
लगा सकती हैं इस पर विराम ।।
No comments:
Post a Comment