आइये जानते हैं मिताली दोराई राज कौन है ? मिताली राज एक महिला क्रिकेटर है जो भारत देश के लिए खेलती है। मिताली राज का पूरा नाम मिताली दोराई राज है। जिनका जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। इनकी माता का नाम श्रीमती लीला राज है और पिता का नाम दोराई राज है। मिताली राज ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया और 14 जनवरी से 17 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भारत की ओर से किया। मिताली राज ने 5 अक्टूबर 2006 को अपना t-20 इंटरनेशनल डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया।
मिताली राज राइट हैंड बैट्समैन और लेग ब्रेक गेंदबाजी करती है, इनका पसंदीदा शार्ट कवरड्राइव है। अगर इनके पसंदीदा क्रिकेटर की बात करें तो उस माइकल क्लार्क और सचिन तेंदुलकर इनके पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम है। मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले है। कहां जाता है मिताली का पहला प्यार डांस था लेकिन उन्होंने क्रिकेट के खातिर अपने पहले प्यार को छोड़ दिया। मिताली राज ने अपने पहले वनडे मैच में शतक बनाकर भारत को जीताया था। मिताली राज का क्रिकेटिंग कैरियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मिताली को 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्मश्री और विजन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 2017 यूथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड, वोग स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर, बीबीसी 100 महिला सूची में विशेष स्थान दिया गया है।
अगर इनकी क्रिकेटिंग कैरियर की बात करें तो यह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वोच्च स्कोर 214 है। 2019 में मिताली 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। मिताली एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के फाइनल में दो बार भारत की कप्तानी की है। मिताली पहली भारतीय है जिन्होंने आईसीसी विश्वकप में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।
आज (शुक्रवार) को मिताली ने अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इससे पहले यह कीर्तिमान इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स ने बनाया था। मिताली को उनसे आगे निकलने के लिए अभी 300 रनों की जरूरत है, अगर मिताली 300 रन और बना लेती है तो मिताली पूरे विश्व महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगी। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है। मिताली ने यह कीर्तिमान वर्तमान में चल रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हासिल किया है।
मिताली अभी तक 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन और वनडे में 212 मैचों में 50 की औसत से 6974 रन और 20-20 में 89 मैचों में 37 की औसत से 2364 बना चुकी है। मिताली ने अपने कैरियर में अभी तक 75 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं। आपको बताते चलूं मिताली सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर है।
रिपोर्ट- दीपक कोहली
Very nice article
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद जी
ReplyDelete