नन्ही बेटी कहती है
उम्र से ज्यादा सहती है
करके मासूमों का शिकार
दरिंदे नहीं ले रहे डकार
उसकी लाज बचा जाना
देवी मां तुम आ जाना
वह रोती है बिलखती है
फिर खुद को ही चुप करती है
सामाजिक बंधन से वो तो
रोज ही तिल तिल मरती है
उसका दर्द मिटा जाना
देवी मां तुम आ जाना
तुम तो शिव की शिवानी माता
जग की जननी जग की दाता
पालन पोषण करने वाली
जीवन हमको देने वाली
रक्षा का भी भार उठा जाना
देवी मां तुम आ जाना
रक्तबीज का रक्त पिया था
महिषासुर का शीश लिया था
भक्तों को तुम तारने वाली
तुम ही भवानी तुम ही काली
कलयुग में भी खौफ बता जाना
देवी मां तुम आ जाना
✍️नीलेश मालवीय "नीलकंठ"
बहुत सुंदर प्रस्तुति
ReplyDelete