साहित्य चक्र

25 May 2019

<< व्याकरण >>


हिंदी व्याकरण


·      संज्ञाः- किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, स्थिति, गुण, भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते है।

संज्ञा पांच प्रकार के होते है।

1)             व्यक्तिवाचक
2)             जातिवाचक
3)             द्रव्यवाचक
4)             समूहवाचक
5)             भाववाचक

·      व्यक्तिवाचक संज्ञाः- वे शब्द जो किसी विशेष व्यक्ति, विशेष वस्तु, विशेष स्थान या फिर किसी विशेष प्राणी के नाम का बोध कराते है। उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है।


·      जातिवाचक संज्ञाः- जिस संज्ञा से किसी वर्ग, समुदाय, जाति की जानकारी मिले वे शब्द जातिवाचक  संज्ञा की श्रेणी में आते है।

·      द्रव्यवाचक संज्ञाः- वे शब्द जो द्रव्य पदार्थों का बोध कराते है। वे शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है।


·    समूहवाचक संज्ञाः- जिससे समूह का बोध हो। वे शब्द समूहवाचक कहलाते है।


·      भाववाचक संज्ञाः- जिन संज्ञा शब्दों से किसी वस्तु & व्यक्ति के गुण, धर्म, शील, स्वभाव, अवस्था इत्यादि का बोध होता है। उसे भाववाचक संज्ञा कहते है।   



No comments:

Post a Comment