साहित्य चक्र

25 May 2019

पहचानना ही होगा फुटपाथी मानव का दर्द



कुछ मानव ऐसे हैं जो आसमान ओढकर
हंसते हंसते फर्श बिछाकर सोतें हैं
दूसरे है जो कालीन बिछाकर मखमल में भी
सिसकियां भर भर रोते हैं

क्या उनको नहीं लगती ठंड
जो प्लास्टिक की थैलीया बीनते हैं
क्या आप उनको ही लगती ठंड
जो हीटर के पास बैठ कर नोट गिनते हैं


वे कौन लोग है जो सड़कों के किनारे
फुटपाथ पर धोती होढ कर सोते हैं
वे गरीब बेसहारा मानसिक रोगी
घरेलू हिंसा से पीड़ित दुखी जरूर होते हैं


लेकिन वे बहुत मेहनती साहसी
कर्मठ ईमानदार लोग ही होते हैं
जिन को लूटने की परवाह नहीं
भगवान भरोसे सोते हैं

क्या हमने कभी उनके बारे में सोचा है कि
पर लोग सड़क किनारे फुटपाथ पर कैसे सोते हैं
क्योंकि उनके पास घर नहीं पैसा नहीं सहारा नहीं
पर बिल्कुल निर्धन बेसहारा आदमी होते हैं


उनके बच्चे भीख नहीं मांगे चोरी नहीं करें
भूख से नहीं मरेगा ऐसा करो इंतजाम
निशुल्क स्कूल चलाएं उन्हें वस्त्र दिलाएं
और खाने को कुछ नगद दे दो दाम

बनवाए उनके लिए सार्वजनिक स्थानों पर रेन बसेरा
जिससे मिल जाए उनको खुशनुमा एक सवेरा
जो इन लोगों के नहीं सुनता वह तो हैवान होता है
अरे पहचानो फुटपाथी मानव का दर्द
उनके लिए कोई तो आगे आओ बनकर मर्द।
कवि पंकज चन्देल 'प्रसून'


No comments:

Post a Comment