ये किताबें भी कितनी
हसीन होती हैं।
कभी यह हमें हंसाती
और कभी-कभी
किस्से कहानियां सुनाकर
हमें सुलाती ।
कभी यह हमारा गम बांटती
और कभी-कभी
हमारे गम का कारण बन जाती
कभी यह हमें अनंत ज्ञान का
आभास कराती।
और कभी यह हमें
बोल चाल की कला सिखाती
किताबें खोलो तो
न जाने किस दुनिया का
एहसास कराती।
बंद करूं तो पलभर में
दुनिया ही बदल जाती।
ये किताबें भी कितनी
हसीन होती हैं।
- रम्या
No comments:
Post a Comment