आंख भर पानी, गुजरी निशानी ।
शर्माे-हया अब, बीती कहानी ।।
हर तरफ है , भीड़ लेकिन ,
भर बाजार भी, हावी विरानी ।।
कद्र-कायदे, रीत रिवाजे ,
बदल गया है, हवा औ पानी ।।
मतलबी इस दौर में अब ,
हो गई है, दुनिया दुकानी ।।
अमन क्या थे, क्या हुए हम,
किस बात की, किसे हैरानी ।।
लेखकः मुकेश बोहरा अमन
No comments:
Post a Comment