नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसमें सिर्फ इज्जत कमाई होती है
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसने ठेस ना किसी को पहुंचाई होती है
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसने जिंदगी इमानदारी से निभाई होती है
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसमें लड़के भाई और लड़कियाँ बहन बनाई होती हैं
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसने चोट ना किसी को पहुंचाई होती है
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसने दूसरों के लिए नींद गवाई होती है
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसने अमीर होकर अमीरी ना दिखाई होती है
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसने घर ,परिवार ,समाज और देश की शान बढ़ाई होती है
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसने दूसरों के दुख में दुख और सुख में खुशी मनाई होती है
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसने सही का साथ और गलत पर उंगली उठाई होती है
नितिन उसी की वाहवाही होती है
जिसने कभी दिलों में आग ना लगाई होती हैं
लेखक- नितिन राघव
No comments:
Post a Comment