राजस्थान के उदयपुर में लोक जन सेवा संस्थान की ओर से महाराणा भोपाल सिंह जी की जयंती के मौके पर पांच दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के चौथे दिन राजस्थान विद्यापीठ के आईटी सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर विमल शर्मा की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि 108 श्री श्री वैभव दास जी महाराज विजयपुर, चित्तौड़गढ़, विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एन के सिंह राठौर जी, सीजी गॉडविन रडार, सरकार विश्वराज सिंह जी की मौजूदगी में श्रीमती नूपुर बासु और श्रीमती रंजना मजूमदार द्वारा संकलित संपादित साझा काव्य संकलन "एक गुफ्तगू जिंदगी से" का लोकार्पण किया गया।
इस पुस्तक की समीक्षा डॉक्टर करुणा दशोरा जी द्वारा की गई है। इस अवसर पर श्रीमती उमंग सरीन, पदमा पगारिया, राजकुमार बैरवां आदि लोगों द्वारा काव्य पाठ किया गया।
इस समारोह में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 36 महानुभावों का सम्मान किया गया। संपूर्ण देश से आयी प्रतिभाओं के साथ-साथ शहर के सम्मानित काव्य प्रेमियों, साहित्यकारों के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस लोकार्पण समारोह का संचालन उदयपुर की जानी-मानी कवयित्री श्रीमती सुनीता निमिष सिंह द्वारा किया गया।