साहित्य चक्र

15 August 2023

सैनिक भाइयों और माँओं समर्पित



जहाँ पर्वत के जैसे है सैनिक खड़े,
उस धरा पर कभी आँच आए नहीं।
राष्ट्र जिसके लिए है सर्वोपरि,
उस जहाँ पर कभी आंच आए नहीं।

आँधी तूफान हो या प्रकृति का कहर,
सबसे पहले पहुंचते मेरे कर्मवीर,
मौत के मुंह में जाकर हरे प्राण जो
ऐसे कर्मठ निडर मेरे शूरवीर।
ए मेरे वीर करें तुझको नमन,
तुझसे ही सुरक्षित हमारा वतन।

कितने माँओं ने तज दिए अपने लाल
ताकि चमके हमारे देश का भाल।
प्राण करते जो अर्पित वतन के लिए,
उन सपूतों की मां को करें हम सलाम।

आँखे नम है मगर शीश गर्वित लिए,
कर देती है निज पूत को अंतिम विदा,
हे माता तू धन्य है जो इस वतन के लिए
कर देती है सर्वस्व अर्पण सदा।

जहाँ माओं ने जन्में हों ऐसे लला,
उस वतन पे कभी भी ना आये बला।
ऐ वतन तेरी खातिर समर्पित सदा
मेरी सांसे और धड़कन जो मुझको मिला।


                                    - सविता सिंह मीरा

No comments:

Post a Comment