साहित्य चक्र

10 August 2023

दोस्ती




हर सुख दुःख में जो साथ चले वहीं सच्चा दोस्त होता है, 
हर बात वो मान जाए दोस्त ऐसा होता है,
अगर हम रूठ जाए तो हमे मना लेता है, 
हमारे हर दुःख को अपनाकर हमे खुशी देता है ,
दोस्ती का रिश्ता बहुत गहरा होता है,
हर रिश्ते से बड़ा दोस्ती का होता है, 
गुलाब के फूल की तरह दोस्ती होती हैं,
जो हर तरफ खुशबु बिखरते है ,
दोस्ती लहरों की तरह होती हैं, 
जो हमें डूबने से बचाती है,
दोस्ती में प्यार और तकरार बहुत होती है, 
प्यार का दूसरा नाम दोस्ती है, 
दोस्त हाथ थाम कर जिंदगी भर चलते है, 
उन्हें ज़माने की परवाह नहीं होती,
दोस्ती एक विशाल है, 
जो जिंदगी भर टूटती नहीं, 
दोस्ती वफ़ा है दोस्ती आशिकी है, 
दोस्त के बिना जीवन वीरान है,
दोस्ती साज है दोस्ती संगीत है, 
दोस्ती गंगा सी पवित्र होती हैं, 
दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती हैं, 
दोस्त के बिना जीवन अधूरा है, 
दोस्ती को मेरा मेरा शत शत प्रणाम है।


                                             - गरिमा लखनवी


No comments:

Post a Comment