अनपढ़ औरत
बहुत कुछ जानती है वो औरत
जिसे मुझे कम दिमाग कि और अनपढ़ नाम से
मात्र परिचय करवाया मेरे समाज ने
और हमेशा आंकता रहा है
घर के काम और गहनें जेवर से।
शायद गलत है समाज उस जगह पर
जिस जगह से निरंतर देखता है औरतों को
क्योंकि औरतों को आता है पढ़ना
रहन सहन चेहरा आदमी सबकुछ पढ़ लेती है
और यह किसी किताब में नहीं समाज में लिखा होता है।
वास्तव में औरतें उत्कृष्ट पाठक होती हैं
पढ़ती है समाज को पलटती हैं पन्ने घर द्वार के
वहीं प्राप्त ज्ञान से बाल बच्चों को
देती हैं सीख कई विरासत के रूप में
फिर अनपढ़ कैसे हो सकतीं हैं औरतें भला।
- आलोक रंजन
No comments:
Post a Comment