साहित्य चक्र

24 November 2022

कविताः झूठ



किताब तुम क्यों नहीं झूठ बोलते
क्यों तुम तो जलाएं जाते हो इस दुनिया में
तुम्हारे साथ भी तो किया जाता है
गलत व्यवहार
फिर तो तुम्हें भी करनी चाहिए 
चापलूसी बोलना चाहिए झूठ
दुसरे के लिए नहीं बल्कि अपने बचाव के लिए।

तुम सच उगलते आ रहे हो
प्राचीन काल से आधुनिक काल तक
मध्यकाल में भी तुम्हें किसी ने नहीं उकसाया
स्वर्ण मुद्राएं देकर
किसी ने नहीं कहा जोर से
धमका कर की बदलो 
मेरा सारा इतिहास और भूगोल।

बताना आने वाली जनमानस को हमारी उपलब्धियां
करना प्रसंशा ताकि आदर्श रहे
और कहीं जिन्दा उनके दिलों दिमाग में
लेकिन तुम तो सब सच सच कह डाले
बात भी बता दी चारणों की और दरबारी कविओं की
तुम उनसे ही आज सामने आये हो
उनकी बातें विचारों को ही पढ़ते हैं हम
लेकिन यकीन करते हैं तुम पर किसी 
इतिहासकार दार्शनिक लेखक कवि पर नहीं।


                                         लेखक- आलोक रंजन


No comments:

Post a Comment