साहित्य चक्र

24 November 2022

अमन के पांच दोहे



जीभ चंचल चुलबुली,  तोल तोल कर बोल ।
गया शब्द संसार में, रूप बतावे खोल ।।

चार दिवस की जिंदगी, इधर-उधर मत डोल ।
सबसे प्रीति कर अमन, जीवन है अनमोल ।।

जैसे अपने कर्म है, वैसा ही संसार ।
फल मिलेगा कर्म का, देगा खेवनहार ।।
झूठ, कपट, बदमाशियां, फ़ैल गई चहुँओर ।
लूट लूट की रट लगी, कैसा है यह दौर ।
त्याग और विश्वास के, सूख गए तालाब ।
आदमी न आदमी अब,  हो गया है साहब ।।

लेखक- मुकेश अमन


No comments:

Post a Comment