साहित्य चक्र

16 August 2020

घर-घर में अखबार



नई खबर प्रतिदिन लाते हैं, घर-घर में अखबार ।
भांति-भांति की विषय वस्तु का, करते रोज प्रचार ।

कहीं खबर है राजनीति की, कहीं चुनावी जोर ।
खींचातानी है कुर्सी की, करें रैलियां शोर ।

कितने साधन समाचार के, लैपटॉप अरु फोन ।
मोबाइल पर नेह लुटाते, रिश्ते अब हैं मौन ।

लूट-पाट ,हत्याओं जैसी, खबरों की भरमार ।
कोरोना के रोग से पीड़ित, लाखों हैं बीमार ।।

आग जलाती जब दहेज की, बहन बेटियां खाक ।
कहीं लूट नारी की इज्जत, कर देते नापाक ।

बद से बदतर हाल पड़े  जब, महँगाई की मार ।
डूब कर्ज में कृषक हुए हैं, फाँसी को लाचार ।

कब समाज की बदलेगी यह, भयावह तस्वीर ।
कब टूटेगी शोषण की यह पाँव बंधी जंजीर ।।

                                  रीना गोयल



No comments:

Post a Comment