साहित्य चक्र

23 August 2020

वो राहत इंदौरी था

*अलविदा... राहत इंदौरी साहब* 
________________________



इंदौर की शान था वह सबकी चाहत था
माँ  भारती  की  करता वह इबादत था ।
कहता था पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना
गजलों का बादशाह वह राहत इंदौरी था ।।

शायरी मायूस हैं मुस्कराहट का ऐसा जादूगर था
वाह,वाह करते थे श्रोता ऐसा राहत इंदौरी था  ।
किसी ने सोचा न था कि यूं छोड़ चलें जाएंगे
दिया मोहब्बत का पैगाम, वो राहत इंदौरी था ।।

शायरी से लोगो को मोहित कर देता था 
दर्द बयां कर नेह को सरोवर कर देता था ।
काव्य पुत्र था वह, शायरी का सरताज रहा
देश का अभिमान था, वो राहत इंदौरी था ।।

                                 ✍️ गोपाल कौशल


No comments:

Post a Comment