फिर बजेंगी स्कूलों की घंटी
चिडिया चूँ - चूँ करती आई
कोयल गाना गाती आई ।
परिंदों का स्वर नभ में गूँजा
रश्मि प्रभा भी मुस्काती आई ।।
मम्मी-पापा सबका यह कहना
घर में रहना , घर पर ही पढ़ना ।
दादी हमें अच्छी बात समझाती
फिर खुलेंगे स्कूल धैर्य रखना ।।
घर - घर बनें स्कूल , बजी घंटी
पढ़ने बैठो गोलू - राजू - बंटी ।
पढाई न रुकी हैं , न रुकेंगी
फिर बजेंगी स्कूलों में घंटी ।।
✍️ गोपाल कौशल
No comments:
Post a Comment