साहित्य चक्र

29 August 2020

हकीकत की कहानी





ना मैं तेरे फसाने का किस्सा
ना तू मेरे हकीकत की कहानी

मै तेरे दिल की सुलगती आग
तू मेरी आंख से बहता पानी

किनारे पे तन्हा बैठा बुढ़ापा
लहरों संग हंसती खेलती जवानी

मैं बर्फीली हवाओ सी सर्द सर्द
तू आइने में जमी सी गर्द गर्द

मेरे रग रग से छलकता ईमान
तेरी नस नस से झलकती बेइमानी

तू शरदी की ढलती हुई शाम
मैं चढती हुई सुबह सुहानी

तेरे शब्द शब्द का मतलब तू
मेरे लफ्ज़ लफ्ज़ में मैं बेमानी

मेरे भीतर ठहराव समंदर का
तेरे भीतर बहती दरिया तूफानी


                                      आरती त्रिपाठी


No comments:

Post a Comment