हिदुस्तान हमारा प्यारा, जन जन का है नारा ।
भारत माँ के जयकारों से, गूंज रहा जग सारा ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
छटा प्रकृति की अद्भुत बिखरी, अनुपम रूप घनेरे ।
ऋषियों, मुनियों, विद्वानों के, सदा रहे हैं डेरे ।
गंगा, जमुना ,सरस्वती की, बहती निर्मल धारा ।
भारत माँ के जयकारों से, गूंज रहा जग सारा ।।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
लाल किला है शान देश की, ध्वजा यहीं फहराते ।
चिह्न प्रेम का ताजमहल है, सभी देखने आते ।
वीर सपूतों ने इस भू पर, तन मन अपना वारा ।।
भारत माँ के जयकारों से, गूंज रहा जग सारा ।।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
नीलवर्ण परिधान पहन नभ, करता करतब न्यारे ।
सागर में भी गहरे कितने , मोती बिखरे प्यारे ।।
सूरज निकले बाँह पसारे, करे दूर अँधियारा।।
भारत माँ के जयकारों से, गूंज रहा जग सारा ।।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सुरभित,सुंदर पुष्प निराले, नई ताजगी देते ।
औषधियों से पूरित वन भी, कठिन रोग हर लेते ।
इस भारत माता पर अपना, अर्पण जीवन सारा ।।
भारत माँ के जयकारों से, गूंज रहा जग सारा ।।
रीना गोयल
No comments:
Post a Comment