"कैसी बात कर रही हैं बहन? सारे सबूत आपकी आंखों के सामने हैं। पहले आपके पति ने अपनी सेक्रेटरी की हत्या की। उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली थी।" फोरेंसिक टीम के इंचार्ज ने थोड़ा तेज आवाज में कहा।
"बिलकुल नहीं साहब। आपकी जांच गलत दिशा में जा रही है। मेरे फति हनीट्रेप के जाल में नहीं फंसे, इसलिए षडयंत्र रच कर उन्हें मार दिया गया है।" विभूति ने रोते हुए कहा।
"अरे बहन, रिवाल्वर पर उनके हाथ के फिंगर प्रिंट्स मिले हैं। इट्स ओपन एंड शट केस।"
"ध्यान से देखिए साहब, मैं भी वही कह रही हूं। रिपोर्ट में दाहिने हाथ का उल्वेख है। पर मेरे पति तो बाएं हाथ से सारे काम करते थे।"
यह सुन कर सभी मीडिया वाले फोरेंसिक एक्सपर्ट की ओर भागे।
- वीरेंद्र बहादुर सिंह

No comments:
Post a Comment