साहित्य चक्र

24 January 2025

मेरा सब्जीवाला



मेरा सब्जी वाला
सचमुच बहुत अच्छा आदमी है
वह रोज सवेरे मुझे हंस कर
जयश्री राम कहता है
मेरा दिन अच्छा जाए ऐसी
शुभेच्छा भी देता है
इसके बाद मेरी भावताल की
झिकझिक शुरू होती है
कभी उसकी मटर सड़ी होती है
तो कभी टमाटर गले होते हैं
उसकी अन्य चीजों का भी
कोई ठिकाना नहीं होता
पर वह मुझसे अपने संसार की बातें करता है
और मृदुता से जान लेता है कि
मेरा भी सब ठीक चल रहा है
अपने चेहरेमोहरे के लिए या
अपनी सुघड़ता के लिए 
वह मुझे अच्छा लगता है ऐसा नहीं है
वह मुझे अच्छा लगता है क्योंकि
भावताल की जंग में
मैं उसे हमेशा हरा सकता हूं
और मेरी प्रत्येक प्रभात
विजय की मुस्कराहट के साथ शुरू होती है।


                                                 - वीरेंद्र बहादुर सिंह 


No comments:

Post a Comment