तीन भुजा इतराती आयीं
जुड़ कर बच्चों क्या कहलाईं
तीन कोण भी बच्चों उसमें
तीन शीर्ष है उस आकृति में।(त्रिभुज)
सर्दी आये मुझको पाओ।
सर्दी ,जुकाम सब दूर भगाओ
अंग्रेजों की खोज निराली
चुस्ती फुर्ती देने वाली।( चाय )
चार खंभे दिखे समान
उनके बीच के कोण समान,
90 अंश के कोण बनाते
बोलो बच्चों क्या कहलाते।( वर्ग)
तीन नदियों का मेल निराला
उससे निकली न्यारी धारा
उस धारा का नाम बताओ
तभी बच्चों टॉफी पाओ।( संगम)
डॉ. कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment